पटना : कल यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के दौरान मची भगदड़ में करीब 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 90 से ज्यादा घायल बताए जा रहे थे। इस दुखद की खबर सुनकर पूरा देश स्तब्ध रह गया। इस दुखद घटना में बिहार के छह महिलाओं की मौत हो गई है। बता दें कल मौन अमावस्या के दिन करीब आठ करोड़ श्रद्धालु संगम में डूबकी लगाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है।
Highlights
आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ हादसा में गोपालगंज जिले की चार, औरंगाबाद की एक और सुपौल की एक महिला की मौत हो गई है। भगदड़ में करीब 10 से 12 लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। हालांकि, हादसे में मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि देर रात तक नहीं हो पाई थी। जिनके परिजन महाकुंभ गए थे, उनके गांव में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। लापता लोगों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण लोग बेचैन हैं। गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था गांव से अमृत स्नान के लिए प्रयागराज गया था। इनमें से सुरेंद्र गोंड की पत्नी तारा देवी (65 वर्ष) और उसी गांव के भुटेली मांझी की पत्नी सरस्वती देवी (62 वर्ष) की मौत की खबर है।
खबर है कि बरौली थाने के माड़नपुर गांव के स्व. तारकेश्वर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शिवकली देवी की मौत भी भगदड़ के कारण हो गई है। हुस्सेपुर के सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ने शिवकली देवी मौत की पुष्टी की है। इधर, उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा निवासी स्व. बच्चा दुबे की पत्नी कांति देवी (65) की मौत होने की बात भी सामने आई है। वहीं विजयीपुर थाना के जगदीशपुर गांव के धर्मेंद्र की पत्नी मुन्नी देवी, रामेश्वर प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी के अलावा उसी गांव की शोभावती देवी और रीमा देवी की भी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। परिवार के लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी देखें :
गोह की राजरानी देवी 27 को ही गई थी प्रयागराज
उधर, औरंगाबाद के गोह की एक महिला की भी प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौत हो जाने की सूचना है। जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव की एक राजरानी देवी (65) (पति सुरेश यादव) अपने बेटे गुड्डू कुमार के साथ 27 जनवरी को ही मौनी अमावस्या का अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज गई थी। गांव के कुछ अन्य लोग भी महाकुंभ के लिए निकले थे। मंगलवार की रात जब भगदड़ मची, तो राजरानी देवी उसी जगह पर थी।
आज आयेगा गुलाबी देवी का शव
महाकुंभ की भगदड़ में सुपौल के देहपुर के रामविशनपुर निवासी स्व. बिहारी यादव की पत्नी गुलाबी देवी की भी मौत हो गई। इनके शव का पोस्टमार्टम भी हो गया है। गुलाबी देवी के पति बिहारी यादव की दो वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इनके दो बेटे हैं। दोनों दिल्ली में काम करते हैं। परिवार के साथ वे वहीं रहते हैं। गांव के रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि गुरुवार को शव सुपौल आएगा।
यह भी पढ़े : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़, अबतक 17 लोगों की मौत