नियुक्त आने के 6 साल बाद 28 का चयन पर आठ माह बाद भी नहीं मिला जॉइनिंग लेटर

नियुक्त आने 6 साल बाद 28 का चयन पर पर आठ माह बाद भी नहीं मिला ज्वॉइलेटर

रांची: जेपीएससी ने 2018 में अलग-अलग विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नियुक्त प्रक्रिया शुरू हुई थी। नियुक्त आने के छह साल के बाद अक्टूबर 2023 में  इतिहास विषय में चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया।

इसमें कोल्हान यूनिवर्सिटी में 17 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अनुशंसा की गई थी। वहीं नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी में जेपीएससी द्वारा भेजी गई लिस्ट में 11 अभ्यर्थियों के नाम थे।

लेकिन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति अनुशंसा के आठ माह बाद भी ज्वानिंग लेटर नहीं मिला है। नियुक्ति अनुशंसा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सिंडिकेट से चयनित अभ्यर्थियों की स्वीकृति लेने समेत अन्य प्रक्रिया पूरी करने में काफी समय लग गया। तब लोकसभा आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया। चुनाव आचार संहिता समाप्त हुए लगभग एक माह हो गए हैं।

लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। इधर विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के सिलेबस से पढ़ाई हो रही है।

लेकिन विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 50 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त है। ऐसे में एनईपी के उद्देश्यों को को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त करने की बात बेमानी है। क्योंकि नियुक्ति अनुशंसा के बाद भी विश्वविद्यालय चयनित अभ्यर्थियों को योगदान कराने में विफल रहा है।

Share with family and friends: