मधेपुरा : जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर 30 मई से जारी नामांकन कार्य आज संपन्न हो गया। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया। निर्वाची पदाधिकारी चंद्रशेखर यादव व सहायक निर्वाची पदाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि अंतिम दिन 10 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा भरा। अब तक कुल 64 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है। जिसमें अध्यक्ष पद (3), उपाध्यक्ष पद (7), प्रधान सचिव पद (5), कोषाध्यक्ष पद (6), संयुक्त सचिव पद (12), सहायक सचिव पद (10), अंकेक्षक (5) और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 14 लोगों ने नामांकन किया। इसके साथ ही चुनाव को लेकर वकालतखाना में सरगर्मी काफी बढ़ गई है।
द्विवार्षिक चुनाव में 587 करेंगे मतदान मालूम हो वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल काफी पहले समाप्त हो चुका था। चुनाव में 587 वोटर मतदान करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ मधेपुरा का 9वां द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्रों की जांच निर्वाचन कार्यालय में किया जाएगा। वहीं नाम वापसी छह जून से सात जून को चार बजे शाम तक लिया जा सकेगा। अभ्यार्थियों के नाम का अंतिम प्रकाशन सात जून को ही शाम के पांच बजे तक किया जाएगा। मतदान एवं परिणाम का घोषणा 14 जून को मतदान का समय 10:30 बजे से प्रारंभ एवं 04:30 बजे दिन तक एवं मतगणना 5:30 से आरंभ होगी तथा उसी दिन विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी।
यह भी पढ़े : दिनदहाड़े अपराधियों ने गल्ला व्यापारी के साथ मारपीट कर लूटे रुपए, लोगों ने किया सड़क जाम
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
रमण कुमार की रिपोर्ट