बी सर्टिफिकेट के लिए एनसीसी कैडेट्स की परीक्षा, 750 छात्र हुए शामिल
कोडरमा : बी सर्टिफिकेट के लिए एनसीसी कैडेट्स की परीक्षा, 750 छात्र हुए शामिल- कोडरमा की
45 एनसीसी बटालियन की ओर से शुक्रवार को बी सर्टिफिकेट के लिए लिखित और
प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई.
इस परीक्षा में कोडरमा के अलावे हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह और बोकारो के तकरीबन
750 एनसीसी कैडेट शामिल हुए जिनमें 188 गर्ल्स कैडेट भी शामिल थे.
प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलती है अतिरिक्त छूट
बी सर्टिफिकेट के लिए आयोजित इस परीक्षा में 11वीं 12वीं और ग्रेजुएशन की फर्स्ट ईयर के छात्र शामिल हुए. कुल 500 अंकों की लिखित और प्रयोगिक परीक्षा ली गई. बी सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेटों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अतिरिक्त छूट भी मिलती है.
कैडेटों को मिलता है 10 नंबर का बोनस
इस मौके पर परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए हजारीबाग से पहुंचे कर्नल ओंकार सिंह ने बताया कि आर्म्ड फोर्सेज के अलावे एसएससी और दूसरे प्रतियोगी परीक्षा में एनसीसी के बी सर्टिफिकेट पास कैडेटों को 10 नंबर का बोनस मिलता है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के जरिए एनसीसी कैडेटों को आत्मनिर्भर नागरिक बनाने के उद्देश्य को पूरा किया जा रहा है, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में एनसीसी कैडेट कुशल नेतृत्व कर सके.
रिपोर्ट : कुमार अमित
Highlights