2 करोड़ लूट का उद्भेदन, SIS के 4 कर्मी सहित 8 गिरफ्तार

कैश वैन से लूट मामले का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, 60 लाख रुपए बरामद

किशनगंज : कैश वैन से दो करोड़ लूट मामले का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है.

पुलिस ने एसआईएस (SIS) के चार कर्मी सहित आठ आरोपी गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 60 लाख रुपये बरामद किया गया है.

एसआईएस कर्मचारियों के द्वारा पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना अंतर्गत रामपुर के पास

दो करोड़ रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.

22Scope News

योजनाबद्ध रची गयी थी साजिश- एसपी

किशनगंज एसपी डॉ. इमानुल हक मेगनु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि

13 सितंबर को एसआईएस कर्मियों के द्वारा बदमाशों के साथ मिलीभगत कर

कैश वैन से दो करोड़ रुपये लूट करने की योजनाबद्ध साजिश रची गयी थी. इस घटना का

मास्टरमाइंड कैश वैन चालक जमील अख्तर ने पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में खुलासा किया.

22Scope News

एसआईएस कर्मियों ने बनायी थी लूट की योजना

एसपी ने कहा कि घटना से पंद्रह दिन पूर्व पश्चिम बंगाल (West Bengal) के

गवालपोखर थाना अंतर्गत कालू गांव निवासी सुकरुद्दीन नामक व्यक्ति के घर पर

SIS कर्मियों ने कैश वैन लूट की योजना बनायी थी.

एसपी ने मामले की खुलासा कर कहा कि इस कैश गायब करने के लिए नौ अपराधी

घटना के दिन शामिल हुए थे, जिसमें चार अपराधी कैश वैन का पीछा कर उसके ड्राइवर से लोकेशन लेकर अपने अन्य साथियों को लोकेशन दे रहा था, जो पश्चिम बंगाल के रामपुर (Rampur) के पास कैश वैन के इंतजार में खड़े थे.

किशनगंज पुलिस को दी गलत जानकारी

एसपी ने कहा कि प्लान के मुताबिक खगड़ा बीएसएफ कैम्प स्थित एटीएम में कैश डालने के उपरांत कैश वाहन तेल लाने के बहाने बंगाल के रामपुर के पास पहुंची तो वहां पहले से मौजूद अपने सहयोगी को कैश वैन में बचे शेष रुपये को एसआईएस के कर्मियों ने हस्तगत करा दिया. उसके उपरांत एसआईएस के कर्मियों ने पुलिस को दिगभ्रमित करने के लिए गलत जानकारी किशनगंज पुलिस को दी.

दो करोड़ लूट: छापेमारी टीम ने 60 लाख रुपये किया बरामद

घटना के बाद किशनगंज पुलिस ने माननीय उच्चतम न्यायालय के जजमेंट का अनुपालन करते हुए, कैश वाहन चालक के बयान पर जीरो प्राथमिकी दर्ज किया गया और डाक के माध्यम से पश्चिम बंगाल के चाकुलिया पुलिस को दी गयी. लेकिन बंगाल के चाकुलिया पुलिस डाक लेने से मना कर दिया. जिसके बाद किशनगंज पुलिस कप्तान ने एक छापेमारी दल का गठन कर 14 सितंबर की मध्य रात्रि पश्चिम बंगाल के गवालपोखर थाना के विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों के सहयोग से छापेमारी कर घटना में शामिल तीन लोगों के पास से 60 लाख रुपये नगद बरामद किया गया.

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में पांच एसआईएस संस्थान के हैं. रुपये कस्टोडियन के पद पर विनय कुमार मंडल, ग्राम- रघुनाथपुर बारसोई जिला कटिहार. दशरथ राउत, रघुनाथपुर बारसोई कटिहार, कैश वैन के चालक जमील अख्तर, जो पश्चिम बंगाल के साहापुर गांव और गोवालपोखर थाना के निवासी बताया जाता है. गनमैन के पद पर सुल्तान, जागिरबस्ति थाना, गवालपोखर और मुहम्मद गुलजार हुसैन,समासपुर चाकुलिया. इनलोगों के तीन सहयोगियों में कुर्वान अली, सुकरुद्दीन और मुज्जमिल शामिल है. सभी आरोपी गवालपोखर थाना क्षेत्र के निवासी बताया जाता है.

दो करोड़ लूट: एसपी ने पुलिस कर्मियों को दी बधाई

इस घटना की उद्भेदन के बाद किशनगंज पुलिस कप्तान ने अपने पुलिस कर्मियों का हौशला अफ़जाई कर कहा कि बिहार पुलिस का भविष्य बहुत ही अच्छा है. पुलिस कर्मियों ने घटना की उद्भेदन के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु महिला पुलिस पदाधिकारियों ने भी अपनी कर्तव्य को बखूबी निभायी. इसके अलावे टेक्निकल तथ्यों पर युवा पुलिस पदाधिकारी भी बेहतरीन काम किया, जिसका नतीजा है कि मामले का सफल उद्भेदन हो सका.

रिपोर्ट: शबनम खान

Share with family and friends: