बेतिया : बेतिया जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना। जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के जनता दरबार में 80 मामले आए। जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जनता दरबार में कई तरह के मामले आए। जिसमें शिक्षा, आपूर्ति, आइसीडीएस, आवास, स्वास्थ्य और राजस्व से जुड़ी समस्या आदि शामिल हैं। जिलाधिकारी ने हर मामले को बहुत गौर से सुना और नियमानुसार समाधान की दिशा में आवेदन को आगे बढ़ाया। जिन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया उनमें नरेश प्रसाद यादव, सुमेला खातून, रामपुकार मिश्रा, मैरून नेशा, मथुरा साह, कांति कुंवर, सोहन साह, सोबरन बैठा, अशरफ जमाल, एजाज अहमद, प्रेमचंद महतो और मुकेश कुमार आदि के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़े : बिजली विभाग की टीम के साथ जनसुराज पार्टी के नेता की दबंगई, जेई के साथ मारपीट
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट