Hazaribagh- झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा का 8वां स्थापना दिवस सह कार्यकर्ता मिलन समारोह शुभारंभ डॉक्टर बी.आर.अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा समाज के दबे-कुचले, शोषित-वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्षरत है. हमारी कोशिश बाबा साहेब अंबेडकर के रास्ते चलने की है. बाबा साहेब का संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को जीवन में उतारने की है.
इस मौके पर संस्थापक सदस्य जयश्री राम, चंद्रशेखर आजाद, शिक्षक दिलीप राम, धीरज कुमार, अर्जुन रविदास सहित पदाधिकारी उपस्थित रहें.कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम और संचालन प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पासवान ने किया.
रिपोर्ट-आशीष सिन्हा