फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, 9 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

बेतिया : बेतिया जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इसमें शामिल कुल नौ महिला व पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में मैनाटांड़ थाना के बौद्ध बरवा गांव निवासी अली अहमद, लौरिया थाना बहुअरी देवराज निवासी प्रमेश राम, शिकारपुर थाना के नंदपुर गांव निवासी राजा पांडेय, भंगहा थाना के चिउटंहा गांव निवासी नंदकिशोर राम,बगहा के मनोज साह समेत चार महिलाएं शामिल है।

Goal 7 22Scope News

बगहा व बेतिया क्षेत्र में एक फर्जी शादी कराने वाला गिरोह सक्रिय है – SDPO नरकटियागंज जयप्रकाश सिंह

इस संबंध में एसडीपीओ नरकटियागंज जयप्रकाश सिंह ने आज देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगहा व बेतिया क्षेत्र में एक फर्जी शादी कराने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह भोले भाले लोगों समेत विदुर पुरुषों को शादी कराने का लालच देते हैं और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं। शादी के बाद उनसे ब्याह रचाने वाली दुल्हन उनके घर का सामान चोरी कर भाग जाती हैं। सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन कर मैनाटांड़ क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सभी महिला व पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अली अहमद गिरोह का मुख्य सरगना है

उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अली अहमद गिरोह का मुख्य सरगना है। यह गिरोह दूसरे राज्य में भी सक्रिय है। वहां से भी शादी के लिए लड़कियां बुलाई जाती है। इसमें शामिल लड़कियां पहले से शादी शुदा रहती हैं। उनका काम केवल लोगों को ठगना होता है।

यह भी देखें :

गिरफ्तार गिरोह के सभी महिला व पुरुष सदस्यों को जेल भेज दिया गया है – SDPO

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सभी महिला और पुरुष सदस्यों को जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के पास से एक बोलेरो, दो बाइक व नौ मोबाइल की जब्ती की गईं है। जब्त मोबाइल से गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि टीम में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता, शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, एसआई अनिता कुमारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे।

यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग के कारनामे, शराब पकड़ने निकले अफसर, खुद बन बैठे वसूलीबाज

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img