रामनगर (पश्चिमी चंपारण) : रामनगर गोबर्धना थाना के बरवा स्कूल से एक नौ साल की नाबालिग बच्ची का बखरी बाजार के 23 साल के युवक ने बाइक से अगवा कर जंगल में दुष्कर्म करने की शर्मसार करने की घटना सामने आई है। सोमवार की शाम बच्ची के अचानक गायब होने की सूचना से परिजनों ने फौरन पुलिस को बताया। जिससे वीटीआर के औरहिया जंगल से पीड़ित बच्ची के साथ आरोपी युवक और उसकी अपाची बाइक को बरामद कर लिया गया। मिली सूचना अनुसार दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां ने गोबर्धना पुलिस को अपनी बच्ची के अगवा करने की सूचना दी गई। इसमें एसडीपीओ ननंदजी प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन और सीआई अर्जुन कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। तीन घंटे की खोजबीन के बाद दुष्कर्म के अभियुक्त और पीड़िता को बरामद कर लिया गया।
मामा के घर गई थी दुष्कर्म पीड़िता
अपने मामा के घर बनकटवा गांव गई नौ साल कि पीड़िता उक्त गांव के समीप मौजूद बरवा विद्यालय में अपने सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी क्रम में बखरी बाजार का 23 वर्षीय सूरज कुमार पिता अखिलेश महतो उसे वहां से अपाची बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एक्यू 9270 से घर ले जाने के लिए बहलाने फुसलाने लगा। जिसके झांसे में फंसकर पीड़िता उसके साथ घर चल दी। उसकी अपाची बाइक उसके घर जाने के बदले औरहिया जंगल की ओर मोड़ दिया। जहां पहुंच उस मनचले ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच बच्ची के मां बाप की सूचना पर पुलिस ने एक ऑपरेशन कर उनकों जंगल के बीच से बरामद किया। मां की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
अनिल कुमार सोनी की रिपोर्ट
Highlights


