Palamu : JSSC CGL परीक्षा को लेकर राज्यभर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। फेक न्यूज और परीक्षा में कदाचार से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से होटलो, लॉज आदि की जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ये भी पढ़ें- JSSC-CGL परीक्षा में यदि गलती से भी कोई गलती करेगा तो-सीएम हेमंत सोरेन का सख्त हिदायत…
Palamu : युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
पलामू पुलिस ने पमालू के एक होटल में चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 90 लाख रुपए बरामद किया है। पुलिस ने 90 लाख रुपए जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया युवक बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक के पास से 500 के 100 के नोटों का बंडल मिला है।
ये भी पढ़ें- Sahebganj : बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर उल्टा लटकने का काम करेंगे-गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान…
एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह सोना का व्यापारी है। व्यापार के सिलसिले में ही वह पलामू आया है। यह छापेमारी मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के एक होटल में की गई है। मामले के बाद फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।