Saturday, August 2, 2025

Related Posts

स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

धनबादः जिले के बरवा अड्डा स्थित सिंबोसिस पब्लिक स्कूल में क्लास 9 के छात्र अजय कुमार की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आनन-फानन में स्कूल की प्राचार्या सहित अन्य कर्मियों की मदद से छात्र को SNMMCH ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डेस्क से अचानक गिरा छात्र-प्राचार्य

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि छात्र क्लास में डेस्क पर हेड डाउन किए हुए था। इसके बाद अचानक से गिर गया। तत्काल उसे सीक रूम में ले जाया गया, जहां छात्र की सांस बहुत तेज चल रही थी।

स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

इसके बाद उसे अशर्फी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने SNMMCH ले जाने की सलाह दी। SNMMCH ले जाने के बा वहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के घर वालों को सूचना दे दी गई है।

अस्पताल में लाने से पहले छात्र की मौत हो चुकी थी

वही SNMMCH में चिकित्सक ने बताया कि छात्र जब यहां आया था उस समय उसकी मृत्यु हो चुकी थी। हालांकि मृत्यु किस कारण हुई है यह पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मौत का कारण क्या था।

ये भी पढ़ें-मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना

प्राचार्या ने बताया कि छात्र क्लास 9 में पढ़ाई करता था और धनबाद के पुराना बाजार का रहने वाला था जबकि छात्र के पिता रेलवे में कार्य करते हैं। वहीं सूचना पर परिजन SNMMCH पहुंचे जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe