Thursday, July 3, 2025

Related Posts

नीतीश की बिहार यात्रा पर नीरज बबलू का तंज, कहा- छपरा से करें शुरुआत

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने नीतीश कुमार के यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा की शुरुआत छपरा से करें. जो लोग जहरीली शराब से मरे हैं, उनके परिजनों से मिले, तब जाकर मुख्यमंत्री की यात्रा सफल होगी.

बिहार में कहां से आती है जहरीली शराब

बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी यात्रा सफल नहीं होगी. वे जहां भी जाएंगे लोग मुख्यमंत्री से सवाल करेंगे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब बिहार में शराबबंदी है तो आखिर जहरीली शराब राज्य में आती क्यों है. जब लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो जाती है तो मुआवजा क्यों नहीं मिलता है.

नीतीश की बिहार यात्रा पर नीरज बबलू का तंज, कहा- छपरा से करें शुरुआत

वाजपेयी की जयंती पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव, नीरज कुमार बबलू सहित कई विधायकों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

नीतीश की बिहार यात्रा पर नीरज बबलू का तंज, कहा- छपरा से करें शुरुआत

अटल जी के काम को पीएम मोदी बढ़ा रहे आगे- नंदकिशोर यादव

नंदकिशोर यादव ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने देश को आगे बढ़ाने के जो काम किया उन्हें केवल उनके चाहने वाले ही नहीं बल्कि उनके विरोधी भी मानते हैं. जो काम उन्होंने किया है उसे और आगे बढ़ाने का काम वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

वाजपेयी की जयंती पर बिहार में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बिहार में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

रिपोर्ट: प्रणव राज