IRCTC मामले में लालू यादव के खिलाफ जांच फिर से शुरू

PATNA: सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में फिर से जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने जिस मामले में लालू के खिलाफ जांच शुरू की है, वो रेलवे प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सीबीआई ने 2018 में रेलवे परियोजनाओं के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की थी. मई 2021 में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ जांच बंद कर दी गई थी.

अब फिर से जाँच शुरू कर दी गई है. जाँच शुरू होने के बाद बिहार की राजनीति फिर से गरमा गई है. इस जाँच के बाद राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार पर बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. और भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर इसके लिए सीबीआई का इस्तेमाल करती है.


सीबीआई ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है: JDU


सीबीआई की जांच पर जदयू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि सीबीआई को जितनी जांच करानी है करा ले. लेकिन हाल के दिनों में सीबीआई ने अपनी विश्वनीयता खो दी है.

सीबीआई किसी तोते के समान केंद्रीय नेतृत्व के अधीन काम करती है.

ऐसे में इसकी जांच पर से भी लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है.


सीबीआई इन लोगों से पूछकर काम नहीं करेगी: मिथिलेश


राजद और जदयू के आरोपों के बाद भाजपा ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है.

भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि सीबीआई इनलोगों से

पूछ कर काम थोड़े न करेगी. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि

सीबीआई तोता नहीं है, सीबीआई होता है. और वो अपना काम करती है.

सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है, और वो अपना काम करती है.

कभी-कभी सीबीआई की जांच के घेरे में सरकार के लोग भी आते हैं.
इनदिनों राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का किडनी का

सफल ऑपेरशन हुआ है. ऑपेरशन के बाद फिर एक बार लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Share with family and friends: