मेडिकल में एडमिशन की मांग, झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा ने किया प्रदर्शन

 जमशेदपुर : झारखंड जनतांत्रिक मोर्चा ने मेडिकल में एडमिशन के मामले को लेकर आज एक विशाल रैली निकाली  और उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हेमंत सरकार मेडिकल छात्र के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. 2019 में एडमिशन हुआ और उसके बाद से अब तक मेडिकल के छात्रों का एडमिशन नहीं लिया गया. जिन छात्रों का मार्क्स 575 और 595 है उनका भी एडमिशन नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में अब विद्यार्थी दर-दर भटक रहे हैं.

 2020 में एडमिशन नहीं हुआ और 2021 अब खत्म होने वाला है ऐसे में सरकार की इच्छाशक्ति पर सवाल खड़ा होता है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री पर भी प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

रिपोर्ट : लाला ज़बीन

मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =