Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

डायरेक्टर नितिन मनमोहन का निधन, लंबे समय से थे बीमार

मुंबई : डायरेक्टर नितिन मनमोहन ने 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. नितिन मनमोहन का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. इस खबर ने उनके चाहने वालों को दुखी कर दिया. नितिन मनमोहन काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के अस्पताल में एडमिट थे. जानकारी के अनुसार, उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

हार्ट अटैक से हुई मौत

5 दिसंबर को डायरेक्टर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डायरेक्टर फिल्ममेकर पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की पर नितिन मनमोहन को नहीं बचाया जा सका.

डायरेक्टर नितिन मनमोहन ने की कई बड़ी फिल्में

नितिन ने कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. नितिन मनमोहन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की थीं. इसमें यमला पगला दीवाना बोल राधा बोल, आर्मी लाडला, रेडी, शूल, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, जैसी फिल्में शामिल रहीं. उनकी आखिरी फिल्म दस थी, जिसे वो पूरा किए बिना दुनिया को अलविदा कह गए. नितिन मनमोहन दिवंगत एक्टर मनमोहन के बेटे थे. उनके पिता ब्रह्मचारी, गुमनाम, नया जमाना जैसी फिल्मों में दिखे थे.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe