नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में जमकर बरसे सीएम नीतीश और तेजस्वी
पटना : आजादी की लड़ाई- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये मोदी सरकार और
आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि जिनलोगों को आजादी से कोई लेना देना नहीं रहा
वो भी वाहवाही बटोरने में लगे हैं. जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी उनसे तो हम बचपन से जुड़े हैं.
बापू के योगदान को कोई नहीं भूला सकता है. अख़बार में यह भी छपा कि राष्ट्र पिता छोड़ दीजिए
अब भारत के नए पिता कहे जा रहे हैं. जरा हमें ये बताइए की क्या किए हैं ये भारत के लिए.
भारत में कहीं बदलाव हुआ है.
ये बातें सीएम नीतीश कुमार ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कही.

आजादी की लड़ाई: सिर्फ प्रचार में जुटी है केंद्र सरकार- नीतीश
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज केंद्र में जो सरकार है वो
तो सिर्फ प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इनका थोड़ा सा छप जाता है तो बड़ी बात हो जाती है.
उन्होंने कहा कि उनका क्या वादा था और क्या हुआ. केंद्र सरकार सिर्फ प्रचार में जुटी हुई है.
‘..जब हम रेल मंत्री थे’
वाजपेयी सरकार को याद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम रेल मंत्री थे तो सब हमसे लोग मिलने
आते थे और कहता था हम बिहार से आए हैं. पढ़ने के लिए हमें रेलवे से कुछ करवा दीजिए ताकि
-जाने में सुविधा हो जाए. उसी समय दिमाग में आया कि हमें भी इतने इंजीनियरिंग कॉलेज बनाना
चाहिए कि किसी को बाहर ना जाना पड़े.

हम बोलने वाले नहीं काम करने वाले लोग हैं- तेजस्वी
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिये मोदी सरकार और संघ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते रहते हैं कि हम ये देंगे, लेकिन ये सब चुनाव के समय ही होता है. तेजस्वी ने कहा कि हम बोलने वाले लोग नहीं है, करने वाले लोग हैं. अगर उन्हें चिंता है कि बिहार आगे बढ़े तो हमारी जो मांग है उसे पूरा किया जाये.
आजादी की लड़ाई: ‘बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा’
तेजस्वी ने कहा कि केन्द्र सरकार से कई बार बोला गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इस पर केन्द्र सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग हैं जो अंग्रेज के गुलाम रहे है. जिनका देश की आजादी में जिरो कन्ट्रीब्यूशन रहा है. आज वही सबसे बड़े देश भक्त बन रहे हैं. देश के इतिहास को बदलने में लगे हैं. लेकिन हम समाजवादियों के रहते हुए वो देश के इतिहास को नहीं बदल सकते हैं.
इन मुद्दों पर तेजस्वी ने केंद्र सरकार को घेरा
उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2022 में देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रीलियन हो जायेगा. लेकिन यहां तो अर्थव्यवस्था और बदल गई. किसानों की आय दोगूनी हो जायेगी, बुलेट ट्रेन चलेगी, लेकिन हुआ कुछ नहीं. केवल बेचा जा रहा है. लोगों के सपने बेचे जा रहे हैं. ये काम करने में विश्वास नहीं रखते हैं. केवल भाषण देते हैं. तेजस्वी ने आवास योजना और रोजगार को लेकर भी केन्द्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये बिहार मॉडल है कि यहां नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है अब भारत सरकार भी देखा देखी कर नियुक्ती पत्र बांट रही है.
आजादी की लड़ाई: कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा वित्त वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, विज्ञान एवं प्रौवैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर मौजूद रहे.
रिपोर्ट: प्रणव राज
Highlights