आरा: हम नेता दानिश रिजवान गिरफ्तार, सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाने का आरोप

आरा : हम के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को गुरुवार को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दानिश रिजवान पर सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाने का आरोप है. शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड के बाद झारखंड पुलिस रवाना होगी. झारखंड पुलिस ने बिहार की पुलिस से मदद लेकर उसे गिरफ्तार किया है. दानिश वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव है.

दानिश रिजवान: अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को मारी थी गोली

जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप पिछले महीने चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को गिरफ्तार किया है. आरोपित आरा टाउन थाना के तरी मोहल्ला का निवासी है.

danish 22Scope News

टाउन पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार

रांची से आई पुलिस टीम ने टाउन पुलिस के सहयोग से आरा कोर्ट के समीप से आरोपित को धर दबोचा. झारखंड पुलिस आरोपी को अब ट्रांजिट रिमांड पर रांची ले जाने की प्रक्रिया पूरी करने में लगी हुई है. इधर, हम पार्टी के पूर्व नेता की गिरफ्तारी को लेकर काफी देर खलबली मची रही.

दानिश रिजवान: आरा कोर्ट से निकलते ही पुलिस ने दबोचा

इधर, हम पार्टी के पूर्व प्रवक्ता दानिश रिजवान गुरुवार को एक केस की तारीख को लेकर आरा सिविल कोर्ट में गए थे. इस दौरान टाउन पुलिस और रांची पुलिस ने बाहर में जाल बिछाया था. कोर्ट से बाहर निकलते ही पुलिस ने दानिश को धर दबोचा और टाउन थाना लेकर चली गई. पुलिस के अनुसार रांची पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी. अभी कागजी प्रक्रिया चल रही है.

पिछले महीने कोर्ट जाते समय सुषमा को मारी गई थीं दो गोली

विगत 13 दिसंबर 2022 को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया था. सुषमा को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुषमा को दो गोली लगी थीं. अरगोड़ा पुलिस का कहना है सुषमा अपने घर से निकलकर हाईकोर्ट जा रही थीं. एक मामले में उनकी सुनवाई थी.

सहजानंद चौक पर पहुंचते ही बाइक पर तीन अपराधी पहुंचे थे और सुषमा की गाड़ी के बगल में आते ही गोली चलाने लगे थे. अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. सुषमा को गोली लगते ही वह बाइक से गिर पड़ीं थीं. इसे लेकर छह के विरुद्ध शक जताते हुए प्राथमिकी कराई गई थी. पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सूत्र की मदद से आरोपितों की पहचान करने में मदद मिली है. इसी मामले में रिजवान को गिरफ्तार किया गया है.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img