AURANGABAD: डायन का आरोप लगाकर एक वृ़द्ध महिला की लोगों ने पिटाई कर दी. मामला औरंगाबाद के मदनपुर के सोनडीह गांव की है जहां एक वृद्धा की उस वक्त कुछ लोगों ने पिटाई कर दी जब वह घर में अकेली...
AURANGABAD: डायन का आरोप लगाकर एक वृ़द्ध महिला की लोगों ने पिटाई कर दी.मामला औरंगाबाद के मदनपुर के सोनडीह गांव की है जहां एक वृद्धा की उस वक्त कुछ लोगों ने पिटाई कर दी जब वह घर में अकेली थी. वृद्धा ने बताया कि दबंगों ने उसपर डायन कर उसका बुरा करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की. मारपीट की घटना में वृद्धा बुरी तरह घायल हो गई.परिजनों ने जख्मी वृद्ध महिला का कराया इलाजजख्मी महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रमदनपुर में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचारकिया जा रहा है जख्मी महिला की पहचान सोंडी गांव निवासी दुलारी देवी के रूप में हुईथाने में नहीं कराया गया मामला दर्जइस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज नहंीं कराई गई है. हालांकि स्थानीय लोगों इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.Highlights