आयकर विभाग ने दोराबजी ऑटो के छ: ठिकानों पर दी दबिश

JAMSHEDPUR: आयकर विभाग ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित दोराबजी ऑटो प्राइवेट, परसुडीह और सुंदरनगर स्थित पहाड़ी इंजीनियरिंग मुशी मोहल्ला के आवास समेत छह ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की. इस दौरान आयकर विभाग को 1.25 करोड़ रुपये नगद और भारी मात्रा में बेनामी संपत्ति के कागजात, सोने के आभूषण, निवेश के कागजात समेत टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं.

chapemari 22Scope News
आयकर विभाग ने दोराबजी ऑटो के छ: ठिकानों पर दी दबिश 2 22Scope News

व्यापारिक गतिविधियों को छिपाने से संबंधित दस्तावेज किए गये बरामद

आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने सुबह करीब नौ बजे आदित्यपुर फेज बी स्थित दोराबजी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापा मारा. दोराबजी कंपनी के मालिक जावेद के अलावा उनके पार्टनरों के आवास पर भी छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान नगद राशि के अलावा वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों को छिपाने से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गये. छापेमारी का नेतृत्व रांची की टीम ने की, जबकि उनका सहयोग जमशेदपुर डीडीजीआइ इन्वेस्टिगेशन की टीम कर रही है.


वहीं सुंदरनगर स्थित पहाड़ी इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री का भी

पता लगाया गया, लेकिन मालूम चला कि वहां से प्लांट बंद कर

उसे आदित्यपुर में ही शिफ्ट कर दिया गया है. इसके बाद वहां गयी

टीम भी आदित्यपुर चली गयी. छापेमारी के दौरान कंपनी परिसर

और घर में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

कंपनी में सिर्फ सीए को बुलाया गया था. आयकर अधिकारियों ने

बताया कि दोराबजी ऑटो ने खरीद-बिक्री के दस्तावेज में

वास्तविक आंकड़ो छिपाने का काम किया है, जिसका मिलान किया जा रहा है. कंपनी की इस व्यापारिक गतिविधियों में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये है.

रिपोर्ट: लाला ज़बीं

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img