PATNA: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के रामचरित मानस पर दिये गये विवादित बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ऐसे बयान नहीं देने के लिए पहले ही कह दिया गया है. जेडीयू में सभी धर्मों का सम्मान होता है. इसमें कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी को अपने धर्मों को मानने की स्वतंत्रता है. जिसे जो धर्म सही लगता है वो उसे अपनाए. उसके अनुसार रहे. इसमें कोई विवाद नहीं है.
Highlights

विवादित बयान – ‘किसी भी धर्म को लेकर बात करना सही नहीं’
चंद्रशेखर सिंह का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि किसी
भी धर्म को लेकर बात करना सही नहीं है. सभी धर्मों को
इज्जत मिलनी चाहिए. इन सब चीजों पर कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभी नेताओं से किसी भी धर्म पर टिप्पणी
करने से पहले ही मना करते आये हैं और अब तो
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ऐसे बयान देने से मना किया है.
रिपोर्ट: प्रणव