PATNA: बक्सर में किसानों पर हुए हमले के बाद अब बीजेपी भी खुलकर सरकार के खिलाफ सामने आ गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज पटना में एक दिवसीय मौन उपवास पर बैठे. मौन उपवास पर बैठने से पहले अश्वनी...
PATNA: बक्सर में किसानों पर हुए हमले के बाद अब बीजेपी भी खुलकर सरकार के खिलाफ सामने आ गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज पटना में एक दिवसीय मौन उपवास पर बैठे. मौन उपवास पर बैठने से पहले अश्वनी चौबे ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नीतीश पर दरभंगा एम्स पूरा नहीं करने देने में साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जानबूझकर एम्स नहीं बनने देना चाहती है.अश्विनी चौबे - नीतीश सरकार को बताया आतंकवादी सरकारकेंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर के किसानों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने नीतीश सरकार को आतंकवादी सरकार बताते हुए कहा कि मुआवजा मांगने पर किसानों को घर में घुसकर पीटा गया.अश्विनी चौबे - 'बिहार में आ गया जंगलराज पार्ट 2'अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट 2 आ गया है.हर जगह हत्या, लूट जैसी वारदात बढ़ी है. बीच सड़कहत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अपराधपर सरकार का कोई लगाम नहीं है. लूट की वारदातरुकने का नाम नहीं ले रही है. लोगों के बीच दहशत का माहौल है.Highlights