NEW DELHI: करोड़ों करदाता चाहते हैं कि सरकार शॉर्टकट की राजनीति से बचे और ऐसी योजना बनाए जिससे लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके. यह बातें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के बजट सत्र को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार देशवासियों के दीर्घकालीन सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है.
राष्ट्रपति: ‘सरकार की योजनाओं ने लोगों के जीवन को सुगम बनाया है’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार की योजनाओं के कारण लोगों के जीवन को सुगम बनाया गया है. पहले आईटीआर भरने के कई दिनों बाद पैसे मिलते थे, अब आईटीआर फाइल करने के कुछ दिनों के भीतर ही रिफंड मिल जाता है. सरकार की जीएसटी पॉलिसी के कारण ना सिर्फ पारदर्शिता आई है बल्कि बल्कि करदाताओं की गरिमा भी सुनिश्चित की गई है. जन-धन, आधार , वन नेशन वन राशन कार्ड से लोगों को काफी सहूलियत हुई है.
‘डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में जाते हैं पैसे’
उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा योजनाओ के लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे जाते हैं. इससे भ्रष्टाचार कम हुआ है. डीबीडी और डिजिटाइजेशन के माध्यम से स्थायी एवं पारदर्शिता व्यवस्था की गई है.
आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मिला लाभ
राष्ट्रपति ने कहा कि गरीबी का एक मुख्य कारण बीमारी भी होती है.
इसे दूर करने के लिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की
जिसके बाद गरीबों को इलाज के लिए परेशानी नहीं होती है.
इस योजना के जरिये गरीबों का 80 हजार करोड़ बचाया गया.
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल में सरकार ने
करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से नीचे जाने से बचाया.
सरकार की योजनाओं के कारण एक बड़ी आबादी को राशन दिया गया.