देवघर: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को पत्नी सोनल साह के साथ बाबा भोले की पूजा अर्चना करने पहुंचे. बाबा मंदिर पहुंचने पर उनका पुरोहितों द्वारा शंखनाद के साथ भव्य स्वागत किया गया. इससे पूर्व वीआइपी गेट से प्रवेश करने के क्रम में उनका पंडाधर्मरक्षिणी सभा एवं जिला प्रशासन की ओर भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
मंदिर में प्रवेश करने के बाद गृहमंत्री ने मंझलाखंड में भगवान गणेश की पूजा की. उसके बाद गर्भगृह में प्रवेश करने पर उनके पुश्तैनी पंडा दीनानाथ नरौने, विपुल नरौने ने अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल साह को विधिवत संकल्प कराया.
गृहमंत्री अमित शाह ने पत्नी के साथ गठजोड़ कर बाबा भोले की पूजा
उन्होंने पत्नी के साथ गठजोड़ कर बाबा भोले की पूजा की. उसके बाद उन्होंने बाबा भोले का विधिवत अभिषेक और पूजा- अर्चना की गई. इस दौरान उन्होंने बाबा भोले पर गंगा जल, दूध, दही, घी, मधु, इत्र, गुलाल, अक्षत, रोली, चंदन, पुष्प, पुष्प माला, विल्वपत्र आदि से पूजा की.
साथ ही नवैदय के तौर पर फल, ड्राइ फ्रूट, मिष्टान, वस्त्र, रुद्राक्ष की माला और 501 रुपया नकद चढ़ाया.
साथ ही पूजा के लिए प्रसाद के तौर पर 30 किलो पेड़ा मंगाया गया था. सुरक्षा कारणों से खाद्य सुरक्षा कर्मियों व चिकित्सकों द्वारा इसकी विधिवत जांच की गई थी.
प्रसाद और पूजन सामग्री को चांदी के विभिन्न बर्तनों में रखा गया था
उन्हें गर्भगृह में पांच वैदिकों के द्वारा मंत्रोदार के बीच पूजा अर्चना करायी गई.
इस दौरान सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा के अलावा
पुरोहित के तौर पर राकेश झा, बबलू श्रृंगारी, लंबोदर परिहस्त ने उन्हें पूजा कराया.
कृषिमंत्री ने बाबा भोले को रेशम का शॉल किया भेंट
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गृहमंत्री को रेश्म का शाल भेंट किया
जबकि पंडा धर्मरक्षिणी और उपायुक्त के द्वारा अलग-अलग
बाबा भोले का प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया.
पूजा करने के बाद अमित शाह नेे पुश्तैनी पंडों का पैर
छूटकर आशीर्वाद लिया और उन्हें दक्षिणा के तौर गुप्त दान किया.
साथ ही अपने कलम से पुरोहित के बही में कुछ लिखा जिसे गुप्त रखा गया है.
इस दौरान उन्होंने अपने पुश्तैनी पंडों औ उनके स्वजनों के साथ सेल्फी भी ली.