GAYA : बिहार के गया में बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने गया स्टेशन पर पहुंचकर गुस्से में खुलती ट्रेन पर पत्थर चलाना शुरु कर दिया. इस घटना से एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. गया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के यात्री शेड के पास एक युवक द्वारा नेताजी एक्सप्रेस- कालका एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना की गई.
हालांकि घटना के बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी खंगालते हुए ऐसा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएफ की पड़ताल में सामने आया है, कि वर्ष 2015 से नौकरी के लिए विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल हुआ, लेकिन नौकरी नहीं लगी और वह बेरोजगार रहा. इसी के गुस्से में गया रेलवे स्टेशन को पहुंचकर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की.

सीसीटीवी में पत्थर फेंकने की घटना हुई कैद
एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले युवक को आरपीएफ की पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से घंटों बाद पकड़ लिया, जिसे हिरासत में लेकर कोर्ट में पेशी कर उसे जेल भेज दिया गया. युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा मंदराज बिगहा के रहने वाले संजीत कुमार के रूप में हुई है.
‘नौकरी नहीं मिलने से बेरोजगार हुआ था, हताशा में आकर पत्थरबाजी की’
बताया गया कि युवक नौकरी नहीं लगने के कारण मानसिक तनाव में था.
वह घर से झगड़ा कर गया स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर बैठ गया था. इसके बाद युवक ने पत्थर लेकर
गया जंक्शन पर खुलने वाली यात्री एक्सप्रेस ट्रेन को
निशाना बनाया और पत्थर फेंक दिया. जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 से
वह विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले रहा था. लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगी.
बेरोजगारी के कारण उसका मन अशांत हुआ और गुस्से में
आकर गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन पर पत्थर चलाने लगा.
इसकी चपेट में आने वाली कालका से चलकर हावड़ा को जाने
वाली नेताजी एक्सप्रेस- कालका एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच की
खिङकी टूूटी. इस घटना के बाद आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
रिपोर्ट : आशीष
- Election Commission SIR Announcement 2025: कल 15 राज्यों में Voter List का Special Intensive Revision घोषित करेगा ECI , CEC Gyanesh Kumar Press Conference
- बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाना है ‘राज्य-प्रायोजित हत्या’ : बाबूलाल मरांडी
- चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Highlights















