Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

सड़क किनारे खड़े दो लोगों को बारात वाहन ने कुचला, घटनास्थल पर मौत

बिहारः नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारात वाहन पलामू से लौटकर बांका जा रही थी. तभी वाहन एक लोहे की बोर्ड में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंदते हुए ट्रक में जा टकराई. जिसमें सड़क किनारे खड़े दोनों व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतकों की पुहचान भगवानपुर के विमल मिस्त्री के पुत्र शंकर मिस्त्री और भजन डोम के पुत्र मुड़ल डोम के रुप में हुई.

मौजूद लोगों ने बताया कि बारात वाहन टीयूवी के परखच्चे उड़ गए. साथ ही वाहन में बैठे दुल्हा दुल्हन सहित अन्य लोगों को चोट भी आई है. जिन्हे ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां पहुंचाया गया. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में किया जा रहा है. घटना के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया नवादा जमुई पथ जाम
घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों एवं परिजनों को लगी लोगों ने नवादा जमुई पथ को जाम कर घंटो विरोध जताया. बाद में मामले की खबर पकरीबरावां सीओ नरेंद्र कुमार, बीडीओ नीरज कुमार एवं थानाध्यक्ष रवि भूषण को मिली. सूचना मिलते ही दल बल के साथ सभी अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजनों को सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe