कमरे में युवक और महिला के फंदे में लटका शव बरामद

भागलपुर: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मदनुचक में एक ही कमरे में युवक और महिला के फंदे में लटका शव बरामद हुआ है। रिश्ते में दोनों देवर भाभी बताये जा रहे हैं। दोनो किराये के मकान में रहते थे। मृतका का नाम राधा तो उसके देवर का नाम मुकेश बताया जा रहा है। कमरा अंदर से बन्द था।

एफएसएल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची कमरे को खोलकर जांच में जुट गई है। घटना का कारण फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। महिला का पति श्रीनगर में रहता है उसका एक बेटा और एक बेटी है। वहीं मृतका राधा की माँ रेखा देवी ने बताया कि राधा पटना में और सबौर में एक क्लिनिक में काम करती थी मोजाहिदपुर में रूम लेकर देवर के साथ रहती है कल वो रूम पर आई थी।

राधा के उसके पति के साथ लगातार झगड़ा होता था। वहीं पुलिस पूरे मामले की जाच में जुट गई है। सिटी एसपी अमित रंजन ने मौके पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली है। सिटी एसपी ने बताया आत्महत्या का मामला है। घटना का कारण स्प्ष्ट नहीं हो पा रहा है।

Share with family and friends: