चार नक्सलियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

रांची: चार नक्सलियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार – खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के चार नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, बाहन गोप उर्फ नन्द कुमार महतो, नितेश गोप और मिथिलेश गोप शामिल हैं. इन नक्सलियो के पास से पुलिस ने 1. 765 mm का एक पिस्टल, 315 बोर का देशी एक कट्टा, 7.65 mm का जिंदा तीन कारतूस, 315 बोर का जिंदा दो कारतूस, 5.56mm का जिंदा आठ कारतूस, 4 मोबाईल फोन,पीएलएफआई का दो पर्चा और कार बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जरियागढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेगडे जंगल में की, जहां प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के नक्सली एकत्रित होकर किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

चार नक्सलियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

चार नक्सलियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

इस मम्मले कि जानकारी मिलने कर एसपी के निर्देशानुसार संयुक्त अभियान दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेगड़े जंगल एवं आसपास के इलाके में छापेमारी कर कुल चार सक्रिय सदस्यों को लोडेड पिस्टल, लोडेड देशी कट्टा, जिन्दा गोली एवं पीएलएफआई का पर्चा चंदा रसीद के साथ गिरफ्तार किया गया.

चार नक्सलियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

इस दौरान कई अन्य लोग जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने बताया कि इलाके के बड़े कमाण्डरों के पकड़े और मारे जाने के बाद अपनी गिरफ्तारी से पूर्व पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू को इलाके का एरिया कमाण्डर नियुक्त किया था. लेवी वसूलने और संगठन का प्रभाव बढाने के उद्देश्य से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के इशारे पर इनके द्वारा ही अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विगत 19 मई 2023 की रात्रि में तोरपा थाना अन्तर्गत कोटेंगसेरा गाँव के पास जेसीबी में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था.

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img