Friday, September 26, 2025

Related Posts

हाईकोर्ट के नए भवन में पहले कार्यदिवस में 5 सदस्यों वाली पूर्ण पीठ करेगी सुनवाई

रांची: हाईकोर्ट के नए भवन में पहले कार्यदिवस, यानी 12 जून, को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पूर्ण पीठ पर झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (जेट) के आदेश के खिलाफ अपील के मामले की सुनवाई होगी। इस सुनवाई के बाद ही यह तय होगा कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (जेट) के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील दायर हो सकती है या नहीं।

बता दें कि प्रतिवादी स्कूल प्रबंधकों की ओर से बहस पूरी हो गई है। मामले में अपीलार्थियों की ओर से फिर से 12 जून को बहस होगी। अप्रैल माह में हुई इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सभी अपीलार्थियों की ओर से बहस पूरी हो गई थी। दरअसल, इस मामले में एक ही बिंदु पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों जिसमें एक में कहा गया है कि जेट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील होगा और दूसरे में कहा गया है कि अपील नहीं हो सकता है, इस पर फैसला आएगा।

अपीलार्थियों की ओर से मामले में यह सवाल भी उठाया गया है कि जेट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में झारखंड शिक्षा अधिनियम की धारा 15 में एकल पीठ में अपील दायर करने का प्रावधान है। क्या एकल पीठ के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील दायर हो सकती है या नहीं।

इस मामले को लेकर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, उपेंद्र कुमार पांडे, कृष्ण कुमार झा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। नए हाईकोर्ट भवन में 12 जून को कुछ जनहित याचिकाएं भी सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सूचीबद्ध हैं।

जिसमें जेल सुधार और क्षमता से अधिक कैदियों के रखे जाने का मामला भी शामिल है। साथ ही कुछ सजायाफ्ता कैदियों की ओर से जेल से रिहाई के लिए दिए गए आवेदन पर भी सुनवाई होगी।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe