रामगढ़ः Vande Bharat Express Trial: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पटना से रांची के ट्रायल के दौरान मांडू और कुजू से होकर गुजरी. इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने वाले लोगों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी. इसको लेकर जिला वासियो में भी खासा उत्साह देखा गया. ट्रेन की एक झलक पाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Highlights
Vande Bharat Express Trial
वंदे भारत एक्सप्रेस की झलक पाने को लोगों में उत्साह दिखा. इस सुनहरे पल को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देख कर पटना-रांची सफर करने वाले यात्रियों में हर्ष का माहौल है. यात्रियों का मानना है कि कम समय में यात्रा संभव हो पाएगा. अब लोगों का इंतजार खत्म हुआ है.