मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 10 खिलाडियों को प्रोजेक्ट भवन में नियुक्ति पत्र सौंपा। इन दस खिलाडियों में भाग्यवती चानू और मधुमिता कुमारी को सब इंस्पेक्टर आठ खिलाडियों को आरक्षी के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा ओलिंपिक खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के को 5-5 लाख रूपये, और दुबई में आयोजित होने वाले पैरालम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अजेय राज को 3 लाख रूपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। दीपिका सलीमा तेते, और निक्की प्रधान के परिजनों ने सम्मान राशि ग्रहण किया । इस मौके पर खेल मंत्री हफिज़ूल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह सचिव राजिव अरुण एक्का, खेल सचिव पूजा सिंघल समेत खेल और पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Friday, August 8, 2025
Latest News
Related Posts
Loading Live TV...