जेल अधीक्षक हामिद अख्तर पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू

रांचीः जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने समन जारी कर हामिद अख्तर को रांची स्थित ईडी कार्यालय में आने का निर्देश दिया था. हामिद अख्तर लगभग 10 बजे कार्यालय पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज नहीं देने, जेल में पार्टी, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश की छवि रंजन से मुलाकात संबंधित अन्य मामलों में ईडी पूछताछ कर रही है.

सेना की जमीन खरीद-बिक्री के मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को जेल भेजे जाने के बाद मनी लांड्रिंग के आरोपियों द्वारा रात को छवि रंजन से मुलाकात किए जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना की पुष्टि के लिए ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर जेल में छापा मारने की अनुमति मांगी. इस दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि सीसीटीवी फुटेज देने में जेल प्रशासन  आनाकानी कर रहा है. आवेदन पर विचार करने के बाद कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए ईडी को जेल के अंदर जाने की अनुमति दे दी.

इसके बाद ईडी ने जेल में छापामारी की और छवि रंजन के कमरे का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया. फुटेज की जांच में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और छवि रंजन के मुलाकात की सूचना की पुष्टि हुई. इसके बाद ईडी ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को फिर एक बार समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

Share with family and friends: