Friday, August 8, 2025

Related Posts

22 SCOPE की ख़बर का असर ,तीरंदाज़ गुड़िया को मिलेगी मदद

बोकारो : 22 Scope  पर होनहार तीरंदाज़ गुड़िया की बदहाली की ख़बर दिखाए जाने के बाद बोकारो प्रशासन की नींद खुली है । बोकारो के जिला खेल पदाधिकारी मारकोस हेंब्रोम ने गुड़िया को टेलीफोन कर अपने कार्यालय बुलाया और । उन्होने गुड़िया से जरूरी कागज़ात के साथ एक आवेदन लिया और जल्द मदद का भरोसा दिया। बोकारो जिले के महेशपुर गांव में रहने वाली तीरंदाज गुड़िया इन दिनों बदहाली की जिंदगी जी रही है। उसे अपना जीवन चलाने के लिए मजदूरी करना पड़ रहा है। लेकिन अब गुड़िया की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। गुड़िया ने राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीती है, और राष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।

बोकारो में खिलाड़ियों के लिए जो एक कमेटी बनी है इसमें स्वयं बोकारो के उपायुक्त भी है । जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रम ने कहा कि वो उपायुक्त और कमेटी के सामने गुड़िया के मामले को रखेंगे । ज़ला खेल पदाधिकारी से मुलाकात के बाद गुड़िया ने मीडिया को धन्यवाद दिया। गुड़िया ने कहा कि अब उम्मीद जगी है कि झारखंड सरकार उसके लिए कुछ करेगी । बोकारो ज़िला में कई प्रतिभावान खिलाड़ी अपना और अपने परिवार का  पेट पालने के लिए दूसरों के यहां मजदूरी कर रहे हैं या फिर अपना छोटा मोटा दुकान चला कर जीविकोपार्जन कर रहे हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe