Saturday, September 27, 2025

Related Posts

पदमा में है दर्जनों मौत के कुएं, कल सूमो कार कुएं में गिरने से 6 लोगों की हुई थी मौत

रिपोर्टः शशांक शेखर/ न्यूज 22स्कोप

हजारीबागः पदमा में जहां कल एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पूरी सूमो कार  कुएं में गिरी और 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हुए थे. उस मौत के कुएं को एनएचएआई के द्वारा मीठी डालकर भरा जा रहा है. परंतु उसी पदमा में ऐसे दर्जनों कुएं हैं. जो कभी भी किसी के लिए मौत बनकर सामने आ सकते है, एक तो कल हुए मौत के कुआं से 200 मीटर की दूरी पे ही NH 33 के किनारे स्थित है. कल हुए घटना वाले कुएं से दुगना बड़ा और चौड़ा है. वहां के लोगों ने न्यूज 22स्कोप के माध्यम से उस कुएं को भी एनएचएआई से भर देने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया की यह कुआं भी कभी भी मौत का कुआं बन सकता है. जिससे कई जिंदगियां तबाह हो सकती है. लोगों ने घटना होने से पहले इसे भर देने की मांग की है.

सूमो कार कुएं में गिरने से 6 लोगों की हुई थी मौत

4 जुलाई को हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र के एनएच-33 रोमी गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रही सुमो विक्टा वाहन अनियंत्रित हो गई, जिसके सुमो कार सड़क किनारे कुएं में यात्री सहित जा गिरा. स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन बुलाकर सभी को बाहर निकाल लिया गया था. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कुएं में गिरी सूमो कार

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe