पाकुड़ः बीते एक साल से बिजली ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क मोहनपुर मोड़ को जाम कर दिया. मामला जिले की हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत बिंझामारा का है.
जहां पिछले एक साल से बिजली ट्रांसफार्मर खराब है. जिसके कारण गांव में बिजली नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि एक साल से बिजली ट्रांसफार्मर खराब है. जिसकी मरम्मती के लिए बिजली विभाग को बीते कई बार लिखित शिकायत की गई है. इसके बावजूद विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराया गया है. जिसके कारण मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा.
एक साल से बिजली ट्रांसफार्मर खराब
सड़क जाम का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस पार्टी के अदिवादी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रासका हेम्ब्रम ने कहा कि वर्षों से खराब पड़े बिजली ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए विभाग पूरी तरह से सुस्त है. जबकि इसकी सूचना विभागीय कार्यपालक अभियंता को कई बार की गई है. मुख्य सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर बाइक व छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब आधे घंटे बाद विभाग द्वारा आज ही नए ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चालू करने की आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया.
Highlights