रिपोर्टः राहुल/ न्यूज 22स्कोप
मोतिहारीः पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. शराबबंदी के समर्थन में सरकार तरह तरह के अभियान चला रही है. मानव शृंखला बना कर लोगों को शराब के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. शराब को लेकर सरकार ने सख्त कानून बना रखा है. इसके वाबजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आते है. मामला मोतिहारी जिले का है जहां सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी शराब पीने से बाज नही आ रहे है. जिले के बनकटवा प्रखंड के मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक जयनाथ सिंह छात्रों को तो सदाचार की पाठ पढ़ाते है, पर खुद दारू पीते है. बच्चों के बेहतर भविष्य का जिम्मा संभालने वाले प्रधानाध्यापक जयनाथ सिंह को नशे के हालात में उत्पाद पुलिस ने भारत नेपाल सीमा के बरैला बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद प्रधानाध्यापक खुद को निर्दोष बता रहे है पर मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी की चर्चा जिले में जोर शोर से चल रही है.

