Bihar Jharkhand News

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

GAYA: गया शराब की सूचना पर शेरघाटी थाना क्षेत्र के नीमा गांव में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जबकि वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया. पुलिसकर्मियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद शेरघाटी, चेरकी, बोधगया और अन्य थाना दल-बल के साथ दुबारा घटनास्थल पहुंचे, जहां से क्षतिग्रस्त गाड़ी को लाया गया और सभी घायल व्यक्तियों को मगध मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया.

उत्पाद विभाग: छापामारी के दौरान एक महिला को गिरफ्तार करने के बाद हुआ पथराव

इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नीमा गांव में शराब उत्पादन करने और बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम के साथ उस गांव में छापामारी करने गए. छापामारी के दौरान एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस पर लगभग 2 से 3 सौ लोगों ने पथराव किया. जिससे वाहन का शीशा टूट गया.

घायल पुलिसकर्मी को किया गया अस्पताल में भर्ती

इस दौरान 5 से 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसके अलावा दो से तीन जवान मामूली रूप से घायल हैं.

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. हमला करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: आशीष

Recent Posts

Follow Us