रिपोर्टः एसके राजीव/ न्यूज 22स्कोप
- कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी लिया एक्शन
पटनाः बिहार के शिक्षा विभाग को दुरूस्त करने में लगे केके पाठक ने फिर बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने एक आईएएस अधिकारी SCERT के निदेशक सज्जन आर समेत उनके अधीन काम कर रहे सारे अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है. उन सबों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. शिक्षा विभाग के मना करने के बावजूद ड्यूटी छोड़कर बीते 11 जुलाई को पटना में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले दिनों फोटो और वीडियो से पहचान कर शिक्षा विभाग ने धरना में शामिल होने वाले 16 शिक्षकों को नोटिस भेजा था. धरना में शामिल सीवान के 07 शिक्षकों की पहचान कर उनके खिलाफ विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. सातों को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है.