Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

राजधानी में एक बार फिर से स्नैचर्स एक्टिव

रांची: राजधानी में एक बार फिर से स्नैचर्स एक्टिव हो गए हैं। ताज़ा मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग से संबंधित है, जहां एक बुजुर्ग महिला को उचक्कों ने सोसायटी के गेट पर ही सोने की चेन चुराई और पुलिस को चुनौती दे डाली।

पहले ही एक महीने के भीतर रांची पुलिस ने एक दर्जन स्नैचर्स को गिरफ्तार करके स्नैचिंग को रोकने के लिए कार्रवाई की थी, लेकिन अब फिर ये अपराधियों के सक्रिय हो जाने से समस्या फिर से उभरी है।

संबंधित घटना उस समय की है जब महिला अपने पति के साथ सोसायटी के गेट के अंदर जा रही थी। उनके गेट से कुछ सेकंड की दूरी पर हेलमेट पहने हुए अपराधियों ने उन्हें अचानक आकर सोने की चेन चुरा ली।

यह घटना ग्रीन गार्डन सोसायटी के बाहर हुई थी। महिला और उनके पति को अपराधी की भनक का पता नहीं चला था जिससे वे उसे पकड़ने में असफल रहे।

अभी तक इस मामले में पूर्व मेकॉनकर्मी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई है, हालांकि थाने को इस घटना की जानकारी मिल गई है।

जगन्नाथपुर थाना के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया है कि बुजुर्ग दंपती ने इस मामले की शिकायत की है और अगली कार्रवाई के लिए कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe