Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

पीएम मोदी-सीएम योगी के आधार नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टः अभिषेक/ न्यूज 22स्कोप

मुजफ्फरपुरः पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी के आधार कार्ड नंबर से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर गांव से मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित छात्र की अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार के रूप में की पहचान की गई है। जो की शहर के एक चर्चित कॉलेज का अर्थशास्त्र का फाइनल का स्टूडेंट है और कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स कर रखा है और अपने तीन भाई में दूसरे स्थान पर है। गुजरात की अहमदाबाद की साइबर सेल ने आरोपित छात्र को उसके घर से किया गिरफ्तार पिता ने कहा की बेटे निर्दोष है और इसके पूर्व में कभी कोई मामला दर्ज नहीं रहा है तो वह पढ़ने में बेहद मेधावी छात्र है और तो कुसंगत से हमेशा दूर रहने वाला रहा है।

साइबर थाना में मामले खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज

वहीं पूरे मामले को लेकर कांटी थाना के एसएचओ संजय कुमार ने कहा की गुजरात की अहमदाबाद साइबर सेल की टीम ने एक आरोपित को पकड़े जाने के लिए आई और जिसमे की कांटी थाना की पुलिस ने अर्पण दुबे नाम के आरोपी की गिरफ्तारी किया गया है। जिस पर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार नंबर से छेड़छाड़ किया जाने को लेकर एक शिकायत मिली थी। जिसमे एक मामला अहमदाबाद की साइबर थाना में मामले खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें सादतपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही और अपने साथ अहमदाबाद में ले गई है।

अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल आरोपित छात्र अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार के ऊपर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड नंबर से साथ छेड़छाड़ किया है। जिसके बाद गुजरात राज्य के अहमदाबाद साइबर सेल की टीम ने कांटी थाने की पुलिस की सहयोग से सदातपुरा गांव में मिली मोबाइल के लोकेशन पर छापेमारी को करते आरोपीत अर्पण दुबे को दबोचा गया है और उसके मोबाइल की तलासी लेने पर इससे संबंधित साक्ष्य मिले। जिसके बाद से उसको गिरफ्तार कर टीम अपने साथ थाने ले गई। वहां पर उससे पूछताछ करने के बाद साइबर सेल की टीम ने उसको अपने साथ में देर रात अहमदाबाद ले गई। जानकारी के अनुसार बीते 5 दिन पहले में ही अहमदाबाद के साइबर सेल की थाने में एक एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद यह करवाई किया गया है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...