रिपोर्टः विवेक रंजन/ न्यूज 22स्कोप
भागलपुर: जिले के पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र के प्यालापुर पंचायत के मध्य विद्यालय दुर्गापुर में शिक्षा व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन में काफी खराब स्थिति पायी जा रही है. यहां तक शिक्षक भी नदारत पाए जाते है. वहीं सुबह जब पत्रकार के द्वारा समय लगभग 11 बजे विद्यालय जाने पर देखा गया, तो बच्चे की संख्या लगभग 15 से 20 पाया गया साथ ही एक शिक्षक का विद्यालय मे 11 बजे उपस्थिति होती है. ये बात वही प्रधानाध्यापिका प्रभा कुमारी ने जानकरी दी की शिक्षक संघ अध्यक्ष का भाई है. वहीं 229 बच्चे की नामांकन है. जिसमें लगभग 20 बच्चे की उपस्थित थी. इसी बात चित के दौरान शिक्षक राजीव कुमार की उपस्थिति 11 बजे होती है, तो इसके बारे पूछे जाने पर शिक्षिका ने बताई की इनको आने में किसी कारण वस लेट होती रहती है और एक शिक्षिका रंजना कुमारी छुट्टी पर है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी एक ओर शाशन करते नजर आते है और दूसरी तरफ शिक्षक एवं शिक्षिका के द्वारा नियमों का उलंघन करते नजर आते है.