फर्जी पुलिस बनकर युवक करता था वसूली, हुआ गिरफ्तार

गोपालगंज : फर्जी पुलिस बनकर युवक करता था वसूली – गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फर्जी पुलिस बनकर एनएच- 27 पर शराब तस्करों से अवैध वसूली करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इस युवक के निशानदेही पर चार बाइक सहित 27 पीस अंग्रेजी शराब बरामद भी किया है। पुलिस ने यह करवाई कुचायकोट थाना के एनएच-27 जलालपुर पैक्स गोदाम के समीप किया है। गिरफ्तार युवक का नाम राजन कुमार है। यह यूपी के तरेया सुजान थाना के रहने वाला है।

इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब जांच के नाम पर कुछ लोग नकली पुलिस बनकर यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों से मोटी रकम वसूल रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर एनएच-27 जलालपुर गांव के समीप छापेमारी किया गया तो पुलिस को देखकर दो लोग भागने लगे।

फर्जी पुलिस बनकर युवक करता था वसूली

पुलिस ने एक युवक को पकड़न कर इसके निशानदेही पर चार बाइक और 27 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम राजन कुमार है। यह यूपी के तरेया सूजन का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर कई अहम जानकारी मिली है। पुलिस बाकी लोगों के गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

https://22scope.com/2-innocent-children-died-due-to-drowning-in-water-filled-pit-in-gopalganj/

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: