आरा : आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बामपाली गांव के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम बस ने बाइक सवार एक छात्र को रौंद दिया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी शिव भजन पासवान का 20 वर्षीय पुत्र धन्नू पासवान हैं एवं वह स्नातक का छात्र था।
इधर, मृतक की मामी आशा देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह बाइक से नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ स्थित उनके घर आया था। इसके बाद सोमवार की दोपहर बाइक से उन्हें आरा ब्लॉक छोड़ने गया था। उन्हें ब्लॉक छोड़ने के बाद जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान बामपाली गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम बस ने उसे रौंद दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों एवं गजराजगंज गश्ती पुलिस द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मृतक के परिजन फौरन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। वहीं दूसरी ओर अपने मृत भाई धन्नु पासवान के शव को देखने के बाद उसके ममेरे भाई ओम प्रकाश की तबीयत काफी बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में ही कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन ने तीसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां उर्मिला देवी, तीन बहन कुसमी देवी, ज्योति देव, दुर्गा कुमारी व दो भाई लक्ष्मी पासवान एवं मनीष पासवान है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीं इस हादसे के बाद मृतक की मां उर्मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।