Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं होता था’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश 21 अक्टूबर से ही चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कल यानी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के समस्तीपुर की रैली में भी नीतीश कुमार ने शिरकत की थी। वहीं आज पहली सभा बक्सर के डूमरांव और दूसरी रैली पटना के फुलवारीशरीफ में किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।मुस्लिम समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया -...

भाजपा नेता पर दिनदहाड़े गोलीबारी, बबलू यादव गंभीर रूप से घायल, हिरासत में 3 आरोपी

भागलपुर : भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि बबलू यादव अपने घर की छत पर टहल रहे थे। तभी सुर्खिकल निवासी सूरज तांती अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचा और उन पर दो राउंड फायरिंग कर दिया। गोली लगने से भाजपा नेता बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है घटना...

बंजारा बाजार में हुए लूटकांड का खुलासा

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Bundu : लूटकांड का खुलासा – बुंडू पुलिस ने 11 जुलाई की सुबह बंजारा बाजार में हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चालम वरटोली, खूंटी निवासी जोटो पाहन उर्फ सोमनाथ मुंडू को गिरफ्तार किया है.

बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने मीडिया को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 9 एमएम का देसी पिस्टल, 7.65 की तीन गोली, 7.65 का एक खोखा, व्यापारी से लूटा गया लकड़ी का बॉक्स और पांच हजार रु बरामद किया गया है.

डीएसपी अजय कुमार के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त जोटा पाहन ने लूटकांड में शामिल अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त जोटो पाहन मरांगहादा कांड का प्राथमिक अभियुक्त भी है.

आपको बता दें कि बुंडू के पुराना बाजार टोली निवासी व्यापारी रोशन लाल भगत धान, लाह और महुआ खरीदने के लिए बंजारा बाजार स्थित अपनी दुकान में बैठे थे. सुबह लगभग 8.30 बजे बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनसे रुपयों की मांग की.

नहीं देने पर लुटेरों ने दो गोलियां रोशन पर चलाईं थीं और रुपयों का गल्ला लेकर फरार हो गए थे. गल्ले में लगभग 2.50 लाख रुपये थे.

लूटकांड का खुलासा

रोशन लाल भगत के जांघ में गोली लगी थी. उन्हें आनन फानन में रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की जांच के लिए एसएसपी और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी.

टीम में बुंडू थाना प्रभारी संजीव कुमार, दशम फॉल थाना प्रभारी विष्णुकांत, एसआई पंकज प्रमाणिक, दीपक कुमार शामिल थे. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.

इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जोटो पाहन को धर दबोचा. उसे जेल भेज दिया गया है. लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.

बुंडू के पान्गुरा गांव में आयकर विभाग की छापेमारी

Related Posts

NGT (एनजीटी) की रोक बेअसर, खूंटी-बुंडू-सिल्ली में धड़ल्ले से हो रहा...

Ranchi/Bundu: झारखंड में 10 जून से लागू नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बावजूद नदियों से बालू का अवैध उठाव थमने का नाम...

Bundu में सनातनियों ने आक्रोश मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन...

Bundu : रांची के बुंडू में सनातनियों ने शनिवार को नगर में एक आक्रोश मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन बुंडू एसडीएम को सौंपा।...

Bundu Accident News : बुंडू में ट्रक से टकराई बाइक, घटनास्थल...

Bundu : राजधानी रांची के Bundu के खपिया गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृत...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel