Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

पुलिसकर्मी के बेटे का तमंचे पर डिस्को और फायरिंग करने का वीडियो वायरल

गया : गया शहर में तमंचे पर डिस्को और फायरिंग करने का ताज़ा मामला सामने आया है, फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तमंचे पर डिस्को और देसी कट्टे से फायरिंग करने का वीडियो वायरल है। हालांकि वीडियो कब और कहां की है, इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। बहरहाल, तमंचे से फायरिंग करने वाला युवक पुलिस कर्मी का बेटा बताया जा रहा है और गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के गौतम नगर कॉलोनी का रहने वाला श्याम नामक युवक है, इस दौरान उसका सगा भाई राम यादव समेत दर्जन भर युवक भी मौके पर देखे जा रहे हैं।

फ़ेसबुक पर पोस्ट की गई तमंचे पर डिस्को और फायरिंग करने का वीडियो

चंदौती थाना क्षेत्र के गौतम नगर के रहने वाले एक युवक का 3.15 बोर के देसी कट्टे से हथियार लहराते बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, यह वीडियो रामराज यादव साहब नामक युवक की फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई है। फेसबुक पर पोस्ट करने वाला कोई और नहीं फायरिंग करने वाले युवक श्याम नामक युवक सगा भाई राम यादव बताया जा रहा है। वायरल किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है। हथियार लिया युवक कई लड़कों के साथ किसी सुनसान स्थान पर डीजे की गाने पर डांस कर रहा है,अब बर्थडे पार्टी मना रहा है। हथियार लहराने के दौरान सामने से वीडियो बनाने वाले युवक बार-बार कहते हुए सुनाई दे रहा है श्याम सामने देखना, श्याम सामने देखना, कहकर वीडियो बनाता है और युवक भी बड़े आराम से बेखौफ होकर हाथों में हथियार लेकर वीडियो बनवा रहा होता है, फिर आसमानी फायरिंग करता है। उसके बाद वहां मौजूद सभी उसे डीजे की धुन पर नाचते हुए हैप्पी बर्थडे टू यू बोलते हैं।

गौरतलब है कि जिले में बर्थडे पार्टी हो या बार-बालाओं के साथ डांस या फ़िर हो कोई कार्यक्रम उसमें हर्ष फायरिंग करना हाल के दिनों में गया में इस प्रकार की घटना का बदमाशों के बीच प्रचलन बढ़ता काफी बढ़ता जा रहा है। जहां कुछ दिन पहले ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा में मोहर्रम के अखाड़ा जुलूस में एक युवक का बंदूक लेकर घूमते वीडियो वायरल हुआ था। वहीं दूसरी ओर नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के मुखिया पति का बार बालाओं के साथ डांस करते हुए फायरिंग करने का है।

इस तरह की घटना की जानकारी हुई है। आरोपी को चिन्हित किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए संबंधित पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल वक्त आरोपी फरार है। उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित किया गया है। उसके पकड़े जाने के बाद ही खुलासा हो पाएगा वीडियो कब और कहां की है।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...