वन प्रमंडल के दो कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया

कोडरमा: ACB टीम ने एक बार फिर कोडरमा में कार्रवाई की है, जहां हजारीबाग वन प्रमंडल के दो कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया है। सुजीत मेहता ने इस मामले की शिकायत हजारीबाग ACB टीम को की।

जब ACB टीम ने मामले की जांच की, तो उन्होंने पाया कि रिश्वत लेने की बात सही है और घूस की रकम आठ हजार रुपये थी। इसके बाद, ACB टीम ने छापा मार कर दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया, जब वे रिश्वत की रकम लेने का प्रयास कर रहे थे। ACB टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार किया  और  हजारीबाग ले गई।

इस मामले मे मिली जानकारी के अनुसार सुजीत मेहता ने जमीन के खनन के लिए वन विभाग से अनुमती के लिए आवेदन किया था। इस संदर्भ में, वन विभाग के सहायक नीरव कुमार और अमीन उदय सिन्हा ने एनओसी देने के लिए सुजीत मेहता से दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

 

Share with family and friends: