बोकारोः घाटो वेस्ट बोकारो डिवीजन के द्वारा दूनी नदी में छिल्का पुल बनाया गया था. जो बरसात के दिनों में पुल के उपर से तेज बहाव से पानी गुजरता है. इस नदी में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दूनी बस्ती, चिरा डोंगरी, ड्राइवर हार्ट, घाटों को जोड़ता है. यह नदी जिसमें दो पहिया वाहन से लेक कर पैदल चलने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं.
ग्रामीण सत्येंद्र यादव ने बताया कि अपने कई जानवर को प्रतिदिन चराने के लिए रोज नदी पार करते हैं. लेकिन आज पानी के तेज बाहों में सारे जानवर बहने लगे जिसको निकालने के लिए काफी मशक्कत कर रहे है. उन्होंने कहा कि हम लोग डेली कमाने खाने वाले लोग हैं. अगर जानवर को चराने के लिए नहीं लाएंगे तो, भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.
रिपोर्टः मो. एहसान मंजर