बोकारोः संसद के मानसून सत्र में पेश सीएजी रिपोर्ट में मोदी सरकार में हुए घपले-घोटाले का खुलासा करते हुए. वेस्टर्न फार्म हाउस में कांग्रेस बेरमो विधायक अनूप सिंह जय मंगल ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्ष आज इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं जिसमें घपले और घोटाले हो रहे हैं.
7 बड़ी योजनाओं में हुआ है घोटाला
सीएजी रिपोर्ट के अनुसार एनडीए की सरकार में हो रहा है. 07 बडी योजनाओं में घोटाला हुआ है, भ्रष्टाचार हो रहा है. भारतमाला प्रोजेक्ट की बिल्डिंग के प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा, आयुष्मान भारत मैं मृत्यु लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान का घोटाला, लाखों अभ्यर्थियों से जुड़े होने के फर्जीवाड़ा, अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला, टोल नियमों का उल्लंघन NHAI ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड़ रुपए का घोटाला आदि.सभी घोटाले मामले को लेकर चर्चा की.
प्रधानमंत्री के नाक के नीचे हो रहे घोटाले
अनूप सिंह जय मंगल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नाक के नीचे घोटाले हो रहे हैं और वह चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने एनडीए को घटक दल का नाम देते हुए कहा कि हम संविधान के राह पर चलते हैं. हम किसी नाम या जाति के आधार पर नहीं चलते. उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी ने इन सभी योजनाओं की जांच करने की कोशिश की. हमें पता है पीएम मोदी इन सवालों का जवाब नहीं देंगे. लेकिन एक देश विरोधी संस्था है सीएजी जो सरकार के सारे खर्च का ऑडिट करती है. यह संस्था 07 घोटालों को बेनकाब कर रही है.
Highlights
