रामगढ़: रामगढ़ थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए कुजू से दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है ,चोरी की दो बाइक को बरामद किया है। और बाइक चोरी में प्रयुक्त ऑटो को भी जप्त कर लिया है। एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर रामगढ़ थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
10 अगस्त को राधा गोविंद कॉलेज जरा टोला से चुराई गई थी बाइक
जानकारी के मुताबिक पिछले 10 अगस्त को रामगढ़ जामा मस्जिद सौदागर मोहल्ला निवासी अजय कुमार की बाइक को राधा गोविंद कॉलेज जरा टोला से चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी चोरी की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की और कई जगह छापेमारी भी की लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
सीसीटीवी के सहयोग से पुलिस को मिली सफलता
रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार ने इसके बाद जहां से बाइक की चोरी हुई थी उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगारना शुरू किया तो एक दिन पूर्व वहां पर एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया। थाना प्रभारी रोहित कुमार को संदेह हुआ कि यही युवक रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देता है।
युवक की पहचान कर लिया गया हिरासत में
पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए युवक की पहचान की और छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछता शुरू कर दी पहले तो युवक ने काफी आनाकानी की लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछता शुरू करते हुए पुलिसिया रंग दिखाए तो युवक टूट गया और उसने कबूल कर लिया कि चोरी की घटना में उसी का हाथ है।
बाइक को चोरी कर ऑटो पर लाद कर ले जाते थे
पुलिस ने हिरासत में लिए गए चोर की निशानी पर उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया और चोरी की दो बाइक को बरामद किया दूसरी बाइक मांडू थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस ने छापेमारी कर बाइक चोरी में प्रयुक्त ऑटो को भी बरामद कर लिया।
कुजू के रहने वाले हैं दोनों गिरफ्तार बाइक चोर
कुजू के रहने वाले मोहम्मद सैफ और मोहम्मद हुसैन उर्फ बीटू को बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दोनों ने पुलिस को कई आम जानकारियां दी है जिसके आधार पर आने वाले दिनों में बाइक चोर गिरोह के बहुत बड़े संगठन का खुलासा हो सकता है।