भागलपुर : सावन की तीसरी व अन्तिम सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालु बाबा अजगैबीनाथ पर जलार्पण करने को बेताब नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ साथ बिहार व दूसरे राज्यों से श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर जल लेकर बाबा बैधनाथ पर चढ़ाकर मनोकामना मांग रहे है। बोलबम व हर हर महादेव के जयकारों से अजगैबी नगरी गुंजायमान हो गया है।
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट