सासाराम : विद्युत करंट के चपेट में आने से खेत में कार्य कर रहे किसान की मौके पर मौत हो गई। घटना रोहतास जिला के दरिहट थाना इलाके के दरिहट गांव की बताई गई है। मृतक किसान बाबू राम बताए गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
दरिहट थाना के पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है। मृतक किसान बाबू राम के परिजनों ने बताया कि विद्युत करंट की चपेट में आने से बाबूराम की मौत हो गई। जो खेत में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से हादसा हो गई।
दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट